पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित मादक पदार्थ-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित मादक पदार्थ-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित मादक पदार्थ-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: October 8, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: October 8, 2025 4:04 pm IST

चंडीगढ़, आठ अक्टूबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान से संचालित एक मादक पदार्थ और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करने तथा इस ‘सुसंगठित’ नेटवर्क के दो सरगनाओं को गिरफ्तार करने का दावा किया।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने अभियान के दौरान पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन और मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 29 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिरोजपुर पुलिस की सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) ने पाकिस्तान से संचालित सुसंगठित मादक पदार्थ-हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5.150 किलोग्राम हेरोइन तथा 29,16,700 रुपये बरामद किए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में रह रहे एक कुख्यात तस्कर से जुड़े दो मुख्य सरगनाओं – साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस को गिरफ्तार किया गया है।’’

डीजीपी ने बताया कि ये दोनों संदिग्ध फिरोजपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हेरोइन की बड़ी खेपों की तस्करी और हवाला लेनदेन में संलिप्त थे।

पुलिस ने स्वापक औषधि तथा मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा सुमित शफीक

शफीक


लेखक के बारे में