पंजाब : बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत डूबने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि |

पंजाब : बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत डूबने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

पंजाब : बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत डूबने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 23, 2022/2:40 pm IST

होशियारपुर (पंजाब), 23 मई (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत डूबने से हुई, क्योंकि उसके फेफड़ों में अतिरिक्त पानी पाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ऋतिक रोशन जिस खेत के बोरवेल में गिरा था, उसके मालिक सतवीर सिंह के खिलाफ 304ए (लापरवाही से मौत) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऋतिक रविवार को बैरमपुर के पास खियाला बुलंदा गांव में खेत में खेल रहा था और जब कुछ आवारा कुत्तों ने उसका पीछा किया तो वह बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया। नौ इंच चौड़े शाफ्ट को जूट के थैले से ढंका गया था, जो बच्चे के भार को वहन नहीं कर सका और वह बोरवेल में गिर गया।

सात घंटे के बचाव अभियान के बाद ऋतिक को बोरवेल से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील भगत ने सोमवार को कहा कि ऋतिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत डूबने से हुई, क्योंकि उसके फेफड़ों में अतिरिक्त पानी पाया गया।

पोस्टमार्टम स्थानीय सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के तीन सदस्यीय बोर्ड ने किया। डॉ. भगत ने कहा कि रविवार शाम को जब शव को अस्पताल लाया गया, तो बच्चे के शरीर में अकड़न का पता चला।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर मौत के छह से आठ घंटे बाद शरीर में अकड़न आ जाती है और हो सकता है कि बच्चा बोरवेल के पाइप के पानी में डूब गया हो।

शव को अंतिम संस्कार के लिए बच्चे के परिवार को सौंप दिया गया है। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुख्तियार राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सुरभि संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)