पंजाबी अभिनेता वरिंदर घुमन का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया
पंजाबी अभिनेता वरिंदर घुमन का जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (भाषा) पेशेवर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन का शुक्रवार को जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया।
वरिंदर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था।
जालंधर के मॉडल टाउन श्मशान घाट पर वरिंदर के अंतिम संस्कार में नेता और कलाकार समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
वरिंदर के परिजन ने बताया कि उन्हें कंधे में दर्द के बाद अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था और बृहस्पतिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
‘फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, अमृतसर’ ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वरिंदर (41) को छह अक्टूबर को दाहिने कंधे में दर्द की शिकायत के बाद बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में जांच के लिए लाया गया था।
अस्पताल ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और काफी कोशिश के बाद भी मरीज को बचाया नहीं जा सका।
वरिंदर ने अभिनेता सलमान खान के साथ 2023 में फिल्म ‘टाइगर-3’ और 2014 में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स’ तथा 2019 में ‘मरजावां’ जैसी अन्य हिंदी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 2012 में पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अगेन’ में भी काम किया था।
वरिंदर की लंबाई छह फुट दो इंच थी और उन्होंने 2009 में ‘मिस्टर इंडिया’ का खिताब जीता था जबकि ‘मिस्टर एशिया’ प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहे थे।
भाषा यासिर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



