क्यूएस रैंकिंग: 34 पायदान की छलांग लगाकर 280वें स्थान पर पहुंचा आईआईटी-खड़गपुर

क्यूएस रैंकिंग: 34 पायदान की छलांग लगाकर 280वें स्थान पर पहुंचा आईआईटी-खड़गपुर

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कोलकाता, 11 जून (भाषा) आईआईटी-खड़गपुर क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2022 में 34 पायदान की छलांग लगाकर 280वें स्थान पर पहुंच गया है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह कई वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता के परिणाम को दर्शाता है, जिसे संस्थान प्रगति का हृदय और आत्मा मानता है।

लंदन स्थित क्वैकरैली साइमंड्स (क्यूएस) ने हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी की है।

आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक ने एक बयान में कहा, ”मैं अपने सहयोगियों से और प्रयास करने और उन पहलुओं पर गौर करने का अनुरोध करता हूं, जिनमें हम दूसरों से पिछड़ रहे हैं ताकि सुधार किया जा सके और अंत में शीर्ष 10 में शामिल होने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।”

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद