Rahul Gandhi US Visit: 10 दिवसीय दौरे पर दक्षिण अमेरिका रवाना हुए राहुल गांधी, नेताओं और व्यापार जगत के लोगों से मिलेंगे

Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं।

Modified Date: September 27, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: September 27, 2025 1:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी 10 दिवसीय दौरे पर दक्षिण अमेरिका रवाना हुए हैं।
  • अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी चार देशों के नेताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे।
  • रहल गांधी विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत भी करेंगे।

Rahul Gandhi US Visit: नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं, जहां उनका प्रमुख नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मुलकात एवं संवाद का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि, राहुल गांधी 10 दिनों की विदेश यात्रा पर गए हैं और इस दौरान वह ब्राजील, कोलंबिया, पेरू एवं चिली का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: School Closed News Today: जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. आने वाले दो दिनों तक रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

चार देशों के नेताओं से मुलाकत करेंगे राहुल

Rahul Gandhi US Visit कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उनका चार देशों के नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।’’ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ब्राज़ील, कोलंबिया और अन्य जगहों का दौरा करेंगे, जहां उनके विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करने की उम्मीद है। पार्टी ने कहा कि वह कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और लोकतांत्रिक एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगे। पार्टी ने यह भी कहा कि अमेरिकी शुल्क के मद्देनजर भारतीय व्यापार और साझेदारी में विविधता लाने के अपने प्रयासों के तहत, राहुल गांधी व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर अवसरों की तलाश करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: CM Yogi On Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था प्रदेश में किसकी सत्ता है’, हमने ऐसा सबक सिखाया… बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान 

विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi US Visit वह ब्राजील, कोलंबिया और अन्य जगहों के विश्वविद्यालयों के छात्रों से बातचीत करेंगे और वैश्विक नेताओं की अगली पीढ़ी के साथ संवाद स्थापित करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि यह महत्वपूर्ण यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है। कांग्रेस ने कहा कि भारत और दक्षिण अमेरिका ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन, ‘ग्लोबल साउथ’ में एकजुटता और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से लंबे समय से अपने संबंध साझा किए हैं। मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, राहुल गांधी का यह अभियान इस परंपरा को जारी रखते हुए व्यापार, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में सहयोग के नए रास्ते खोल रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को आकार देने और भारत की वैश्विक उपस्थिति को आगे बढ़ाने में भारत के लोकतांत्रिक विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.