राहुल ने खरगे से की मुलाकात, बिहार के पार्टी नेता भी रहे मौजूद

राहुल ने खरगे से की मुलाकात, बिहार के पार्टी नेता भी रहे मौजूद

राहुल ने खरगे से की मुलाकात, बिहार के पार्टी नेता भी रहे मौजूद
Modified Date: November 29, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: November 29, 2025 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्होंने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।

राज्य में इसी महीने हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

सूत्रों ने बताया कि गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर गए, जहां उन्होंने बिहार के पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

 ⁠

बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख राजेश राम भी बैठक में मौजूद थे।

इससे पहले, गांधी और खरगे ने बिहार के नेताओं और (राज्य विधानसभा चुनाव के) सभी कांग्रेस प्रत्याशियों से इंदिरा भवन में मुलाकात की थी, ताकि चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जा सके।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्याशियों ने महिलाओं के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा की गई 10,000 रुपये की प्रोत्साहन योजना की घोषणा, प्रदेश कांग्रेस के भीतर आंतरिक कलह और मतभेद तथा टिकट बंटवारे में देरी को चुनाव में हार की कुछ वजहों के तौर पर गिनाए।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में