India news today 7 february live update : नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद उन्होंने संसद में एंट्री मारी। संसद के बजट सत्र के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान सांसद राहुल गांधी ने अडाणी मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, ऐसे कई सवालों को सामने रखकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा। राहुल द्वारा पीएम मोदी से अडानी के मामलों में पूछे जाने वाले सवालों का वीडियो वायरल हो गया है।
यह नियम था कि अगर किसी को एयरपोर्ट सेक्टर का अनुभव नहीं है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जा सकता है।
इस नियम को सरकार द्वारा बदला गया और अडानी को 6 एयरपोर्ट दिए गए।
CBI, ED द्वारा GVK पर दबाव बनाया गया और मुंबई एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिया गया।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/49MZv6AUht
— Congress (@INCIndia) February 7, 2023
मिशन अमृत सरोबर के तहत 40 हजार जलाशय विकसित किए…
2 hours ago