पाक का एजेंडा बढ़ाने वाले राहुल को रायबरेली से हारने के बाद इटली में बस जाना चाहिए : शाह

पाक का एजेंडा बढ़ाने वाले राहुल को रायबरेली से हारने के बाद इटली में बस जाना चाहिए : शाह

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 06:11 PM IST

लखीमपुर खीरी/हरदोई/कन्नौज (उप्र), आठ मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो सीएए को नहीं हटा पाएगी।”

शाह ने कहा कि पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून (प्रधानमेंत्री नरेन्द्र) मोदी जी हाल ही में लेकर आए हैं ।

इसके साथ ही शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में अगर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा।

शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडा को आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पड़ोसी मुल्क राहुल का समर्थन कर रहा है।

उन्होंने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा ‘टेनी’ के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया ।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं। मेरी बात याद रखना जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे।”

सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में एक अयोध्या में राम मंदिर के बारे में पूछे गये एक सवाल पर इसके वास्तु और नक्शे की आलोचना करते हुए कहा था, ”वो मंदिर बेकार का है… क्या मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं । पुराने मंदिर देखें…वे इस तरह नहीं बनाए गये, दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें। मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और ‘वास्तु’ के अनुरूप नहीं है।’

शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटकाकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ”(नरेन्द्र) मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने पांच साल में केस (मुकदमा) भी जीता। भूमि पूजन किया और (रामलाल की) प्राण प्रतिष्ठा भी की ।’’

गृह मंत्री ने कहा, ”प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनका वोट बैंक कौन है मालूम है ना । जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता।”

शाह ने हरदोई में आयोजित एक अन्य रैली में भी राहुल गांधी पर हमला जारी रखा, उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडा को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान उनका समर्थन कर रहा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने आतंकवादियों को क्लीन चिट दी थी।”

उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अमेठी से वायनाड गए और अब रायबरेली में हैं, जहां से उनकी हार होने वाली है। अब उन्हें इटली चले जाना चाहिए और वहीं बस जाना चाहिए। उनके लिए वही एकमात्र स्थान बचा है।”

शाह ने कहा, ”राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। चुनाव के बाद उन्हें कांग्रेस ढूंढ़ो यात्रा निकालनी पड़ेगी।”

ईडी और सीबीआई पर विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा, ”मैं राहुल और अखिलेश से कहना चाहता हूं कि अगर आप भ्रष्टाचार करेंगे तो पकड़े जाएंगे और इसे कोई नहीं रोक सकता।”

गृह मंत्री ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, काशी—विश्वनाथ कॉरिडोर और सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को पार्टी की उपलब्धियों के रूप में गिनाते हुए कहा, ”मोदी पिछले 23 वर्षों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ 25 पैसे के भी गबन का कोई आरोप नहीं लगा।’

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीटें पार कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीटों की ओर मजबूती से बढ़ रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है।”

‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ”आप मुझे बताओ अगर इंडी गठबंधन का बहुमत आता है तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बन सकते हैं, ममता दीदी बन सकती है, क्या स्टालिन बन सकते हैं, क्या अखिलेश जी बन सकते हैं और अंतिम नाम देता हूं… हंसना मत… राहुल गांधी बन सकते हैं क्या? अरे इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी भी नहीं है। इनके पास ना नेता है, ना नीति है, ना नियत है।”

शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, ”कांग्रेस, सपा और बसपा वाले झूठा प्रचार करके भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को बदनाम कर रहे हैं। यह कह रहे हैं कि अगर मोदी जी को 400 सीटें मिलीं तो आरक्षण खत्म हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिला तो मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया। यह पांच प्रतिशत आरक्षण किसका कटा? यह मेरे पिछड़े वर्ग के भाइयों का आरक्षण काटा गया। आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार बनी, वहां पर भी मुसलमानों को आरक्षण दिया गया। वहां भी पिछड़े वर्ग का आरक्षण काटा गया। मैं कह कर जाता हूं कि भाजपा का बहुमत ला दो फिर संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त करके पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ”यह राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। राहुल बाबा आप अपना ट्रैक रिकार्ड देखो। आपकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने एक झटके में आपातकाल लगाया। पिताजी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) ने एक झटके में तीन तलाक को फिर से लागू कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और उसके चट्टे बट्टे, जो हमारे यहां उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी वाले हैं, यह पिछड़ा विरोधी लोग हैं। यह बात सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों को समझनी चाहिए।”

शाह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उम्मीदवारी वाले कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में सपा पर वंशवादी पार्टी होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अखिलेश जहां कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से, भाई आदित्य यादव बदायूं से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से और धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

शाह ने तंज करते हुए कहा, ”अगर उनके बच्चे परिपक्व हो जाएंगे तो वे सभी 80 सीटों से चुनाव लड़ेंगे। वे यादव समुदाय के भी शुभचिंतक नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, ”कोविड के समय में न तो अखिलेश और न ही उनकी पत्नी डिंपल कन्नौज आए। उन्होंने वैक्सीन को मोदी का वैक्सीन बताया और लोगों से इसे न लेने के लिए कहा। लेकिन अखिलेश और डिंपल रात में खुद ही वैक्सीन लगवाने चले गए।”

शाह ने लोगों से पूछा कि क्या वे इस सीट पर ‘परिवार की दुकान’ चलाने वालों को वोट देंगे या ‘जनता की आवाज’ सुनने वालों को?

उन्होंने कहा कि विपक्ष की जीत के बाद पाकिस्तान में पटाखे जलाये जाएंगे।

शाह ने आरोप लगाया कि जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे हुए तो वे (सपा के लोग) यादव परिवार के पैतृक स्थान सैफई में नृत्य देख रहे थे।

भाषा सलीम रंजन रंजन माधव

माधव