राहुल गांधी की ओडिशा की रायगढ़ यात्रा रद्द: ओपीसीसी

राहुल गांधी की ओडिशा की रायगढ़ यात्रा रद्द: ओपीसीसी

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 01:08 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 01:08 PM IST

भुवनेश्वर, तीन मई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शुक्रवार को निर्धारित ओडिशा के रायगढ़ की यात्रा रद्द कर दी गई है क्योंकि उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रायबरेली जाना है। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोरापुट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सप्तगिरि उलाका ने कहा कि वैकल्पिक इंतजाम की तैयारियां जारी हैं।

उलाका ने कहा, “राहुल जी डिजिटल माध्यम से लोगों को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि हजारों लोग पहले ही सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने पहले घोषणा की थी कि राहुल गांधी दोपहर के आसपास रायगढ़ पहुंचेंगे और जीआईएसीआर कॉलेज के पास ‘न्याय रैली’ को संबोधित करेंगे।

ओपीसीसी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने पत्रकारों से कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी दोपहर में रायगढ़ में रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रायबरेली में हैं। एआईसीसी के ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार बैठक स्थल पर पहुंचे हैं। हम चर्चा कर रहे हैं कि अब क्या किया जा सकता है।”

पटनायक ने कहा कि ओपीसीसी अभियान समिति के प्रमुख भक्त चरण दास, सप्तगिरि उलाका और अन्य वरिष्ठ नेता बैठक को संबोधित करेंगे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी जनसभा को संबोधित करने की संभावना है। चार लोकसभा सीट कोरापुट, बरहमपुर, कालाहांडी और नवरंगपुर पर 13 मई को मतदान होना है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश