गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के लिए केरल उच्च न्यायालय पहुंचे राहुल ममकूटाथिल

गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के लिए केरल उच्च न्यायालय पहुंचे राहुल ममकूटाथिल

गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण के लिए केरल उच्च न्यायालय पहुंचे राहुल ममकूटाथिल
Modified Date: December 5, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:17 pm IST

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल ने शुक्रवार को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण का अनुरोध करते हुए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया। ममकूटाथिल दो अलग-अलग महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी थी।

साथ ही बेंगलुरु निवासी एक दूसरी महिला की शिकायत पर बुधवार को उनके खिलाफ बलात्कार का एक दूसरा मामला दर्ज किया गया था।

 ⁠

कांग्रेस ने ममकूटाथिल की अग्रिम जमानत याचिका अदालत द्वारा खारिज किये जाने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया, जिसने पहले उन्हें निलंबित किया था।

ममकूटाथिल अपने खिलाफ बलात्कार का पहला मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उनसे हिरासत में पूछताछ की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने दलील दी है कि उनके और पहली शिकायतकर्ता के बीच संबंध सहमति से बने थे और जब संबंध तनावपूर्ण हो गया, तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई।

विधायक ने यह भी दावा किया है कि महिला विवाहित थी, लेकिन अपने पति से अलग हो गई थी और ‘खुद को बचाने’ के लिए उसने उनके बीच रिश्ते से इनकार कर दिया।

ममकूटाथिल ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अपने खिलाफ लगाए गए अपराधों की हर परिस्थिति की व्याख्या करने के लिए तैयार हैं और अगर उन्हें गिरफ्तारी के भय के बिना जांच अधिकारी के सामने पेश होने का मौका मिले तो वह जांच में सहयोग भी करेंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने’’ की कोशिश कर रही है और उनके पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं।

उनकी याचिका पर शनिवार को उच्च न्यायालय में सुनवायी होने की संभावना है।

भाषा अमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में