Train Cancellation Latest Update: हवाई सेवा के बाद अब रेलवे ने दिया गच्चा! अचानक रद्द हुई ये ट्रेनें, कइयों के रूट डायवर्ट, देखें पूरी सूची
हवाई सेवा के बाद अब रेलवे ने दिया गच्चा! अचानक रद्द हुई ये ट्रेनें, Railways has Now Cancelled Several Trains After Air Services
Train Cancellation Latest Update. Image Source: IBC24
- बलिया-वाराणसी रेलखंड पर मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट दोहरीकरण और इंटरलाकिंग कार्य जारी।
- कई ट्रेनें 6 से 18 दिसंबर के बीच निरस्त और मार्ग परिवर्तित।
- यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचकर मार्ग परिवर्तन के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा।
Train Cancellation Latest Update: उत्तर प्रदेश के बलिया-वाराणसी रेलखंड पर मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट दोहरीकरण और नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। रेल विभाग ने छह से 18 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को निरस्त किया है और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।
Train Cancellation Latest Update: शनिवार को रसड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को पता चला कि उनकी ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, दोहरीकरण और इंटरलाकिंग कार्य के चलते मऊ होकर चलने वाली ट्रेनें अब वैसा मार्ग नहीं लेंगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस: 6 से 18 दिसंबर 2025 तक छपरा–गाजीपुर–औड़िहार मार्ग से चलेगी।
- 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस: 6 से 17 दिसंबर 2025 तक फेफना–गाजीपुर–औड़िहार–जौनपुर मार्ग से चलेगी।
- 19166 साबरमती एक्सप्रेस: 6 से 15 दिसंबर 2025 तक फेफना–गाजीपुर–औड़िहार–जौनपुर मार्ग से चलेगी।
- 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस: 6 से 17 दिसंबर तक इंदारा–बलिया मार्ग से चलेगी।
- 5007/5008 कृषक एक्सप्रेस: 13 से 18 दिसंबर 2025 तक गोरखपुर से चलेगी और मऊ नहीं आएगी।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- मऊ–दोहरीघाट डीएमओ सवारी गाड़ी
- आजमगढ़–बनारस सिटी तमसा पैसेंजर
- इंटरसिटी (151/2930) वाराणसी–गोरखपुर / गोरखपुर–वाराणसी
- 15111/15112 छपरा–बनारस सिटी इंटरसिटी
- 15103/15104 गोरखपुर इंटरसिटी
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



