अगली रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा रेलवे : वैष्णव |

अगली रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा रेलवे : वैष्णव

अगली रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा रेलवे : वैष्णव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 27, 2022/12:55 am IST

भुवनेश्वर, 26 नवंबर (भाषा) रेलवे अगले साल पुरी में रथयात्रा उत्सव के दौरान रामायण एक्सप्रेस की तर्ज पर ‘जगन्नाथ एक्सप्रेस’ शुरू करने की योजना बना रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह बात कही।

मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि ओडिशा में भी जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा की समृद्ध संस्कृति, कला और परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए प्रस्तावित जगन्नाथ एक्सप्रेस को पुरी में रथयात्रा उत्सव के दौरान शुरू किया जाएगा।’’

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)