रेलवे दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ आयोजित करेगा |

रेलवे दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ आयोजित करेगा

रेलवे दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ आयोजित करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 13, 2022/11:04 pm IST

चेन्नई, 13 अगस्त (भाषा) रेलवे स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को 167 साल पुराने भाप इंजन की ‘हेरिटेज रन’ आयोजित करेगा।

यह दुनिया का ऐसा सबसे पुराना भाप इंजन है, जो अब भी कार्यशील है।

रेलवे ने कहा कि ईआईआर-21 की एक विशेष सेवा चेन्नई एग्मोर और कोडंबक्कम रेलवे स्टेशनों के बीच 15 अगस्त को चलाई जाएगी।

एक्सप्रेस ईआईआर-21 इंजन को मूल रूप से 1855 में इंग्लैंड से भारत भेजा गया था। 1909 में सेवा से हटने के बाद, इसे बिहार में जमालपुर कार्यशाला में 101 से अधिक वर्षों तक एक प्रदर्शनी के रूप में रखा गया।

पेरम्बूर लोको वर्क्स ने 2010 में इंजन को पुन: चालू हालत में कर दिया।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)