राजस्थान में अनेक जगह बारिश का अनुमान, ओलावृष्टि भी संभव

राजस्थान में अनेक जगह बारिश का अनुमान, ओलावृष्टि भी संभव

राजस्थान में अनेक जगह बारिश का अनुमान, ओलावृष्टि भी संभव
Modified Date: January 22, 2026 / 11:29 am IST
Published Date: January 22, 2026 11:29 am IST

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में बृहस्पतिवार को और आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, आज 22 जनवरी को दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है।

इसी तरह कल 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बादलों की गरज, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

विभाग ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 27-28 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में सक्रिय होने की संभावना है।

इस बीच बृहस्पतिवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा और कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में