राज ठाकरे ने सरकार पर किया हमला कहा पुलवामा में शहीद हुए जवान राजनीति के शिकार हुए

राज ठाकरे ने सरकार पर किया हमला कहा पुलवामा में शहीद हुए जवान राजनीति के शिकार हुए

राज ठाकरे ने सरकार पर किया हमला कहा पुलवामा में शहीद हुए जवान राजनीति के शिकार हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 25, 2019 5:12 am IST

मुंबई। कोल्हापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले राज ठाकरे ने फिर एक बार सरकार पर तंज कैसा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलवामा अटैक में जो जवान शहीद हुए हैं वो राजनीतिक शिकार है। और इस बात की सच्चाई जाननी हो तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)अजीत डोभाल से पूछताछ करनी चाहिए। सच्चाई सामने आ जाएगी।

इतना ही नहीं राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी मोदी जी की जिस फोटो शूट की बात कर रहे हैं उससे मैं सहमत हूं। पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरबेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे. आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही। इसके साथ ही ठाकरे ने निजी एफएम चैनलों से कहा की वे पाकिस्तानी कलाकारों के गीत नहीं बजाएं और जितना हो सके पाकिस्तान का विरोध करें।

 ⁠


लेखक के बारे में