राज ठाकरे पांच अक्टूबर को मराठवाड़ा के मनसे नेताओं के साथ बैठक करेंगे
राज ठाकरे पांच अक्टूबर को मराठवाड़ा के मनसे नेताओं के साथ बैठक करेंगे
छत्रपति संभाजीनगर, चार अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को यहां मराठवाड़ा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मनसे प्रमुख और उनके बेटे अमित शनिवार सुबह छत्रपति संभाजीनगर पहुंचेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार ठाकरे मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों के 25 से 30 पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसमें शामिल होने के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों को बुलाया गया है।
भाषा शोभना नरेश
नरेश

Facebook



