राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के लिए दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदान |

राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के लिए दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदान

राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के लिए दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 23, 2021/8:21 pm IST

जयपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के दूसरे चरण के लिए शनिवार को हुए मतदान में 57.46 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की आठ पंचायत समितियों के 172 वार्ड व उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 661 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9,73,004 में से 5,59,077 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति में हुआ जहां 62.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 29 अक्टूबर को होगी।

भाषा पृथ्वी शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)