राजस्थान : अजमेर के नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान में 68 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान : अजमेर के नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान में 68 प्रतिशत वोटिंग

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 07:05 PM IST

जयपुर दो मई (भाषा) राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बृहस्पतिवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुए पुनर्मतदान में 68 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।

भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा (मतदाताओं का) 17-ए रजिस्टर गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी।

अजमेर के नांदसी में स्थित मतदान केंद्र पर करीब 68.66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान कराया गया।

उन्होंने कहा कि बूथ पर पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 517 ने वोट डाले। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं, जिनमें से 12 पर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को जबकि 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।

भाषा कुंज

जोहेब

जोहेब