राजस्थान: सहायक प्रशासनिक अधिकारी 90,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
राजस्थान: सहायक प्रशासनिक अधिकारी 90,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
जयपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने चूरू जिले के सरदार शहर में तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 90,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए सोमवार को पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उनके अनुसार, आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने तहसील कार्यालय सरदार शहर में कृषि भूमि के ‘कन्वर्जन’ के लिए आवेदन किया था और तहसील का अधिकारी निर्मल सोनी भूमि ‘कन्वर्जन’ के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 90,000 रुपये स्वयं व तहसीलदार के नाम पर मांगे।
बयान के मुताबिक, ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जाल बिछाया और निर्मल सोनी ने परिवादी से जैसे ही 90,000 रुपये बतौर रिश्वत लिए तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
इसमें कहा गया है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



