राजस्थान: 10 जिलों में 17 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 29 मई को

राजस्थान: 10 जिलों में 17 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 29 मई को

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

जयपुर, दो मई (भाषा) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 10 जिलों में चार नगर परिषद एवं 10 नगरपालिकाओं में कुल 17 सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राज्य के नगरीय निकायों में 31 जनवरी 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 10 जिलों में चार नगरपरिषदों और 10 नगरपालिकाओं में कुल 17 सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मतदान 29 मई को सुबह सात बजे से सांय पांच बजे तक होगा। वहीं, मतगणना 30 मई को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने एक बयान में बताया कि उपचुनाव के लिये अधिसूचना 13 मई को जारी की जायेगी और नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 मई रखी गई है।

उन्होंने बताया कि 18 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 20 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिन्ह का आवंटन 21 मई को किया जायेगा।

राज्य के 10 जिलों में अजमेर में किशनगढ़ नगर परिषद, अलवर में भिवाडी नगर परिषद और तिजारा में नगरपालिका, किशनगढ़ बास में नगरपालिका, भीलवाड़ा में भीलवाड़ा नगर परिषद, धौलपुर में राजाखेड़ा के दो वार्ड नगर पालिकाओं, हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़ के तीन नगर परिषद सदस्यों, पीलीबंगा नगर पालिका, झुंझुनूं के बिसाउ नगर पालिका, जोधपुर मे बिलाडा नगर पालिका, पाली में सादडी नगरपालिक, श्रीगंगानगर में गजसिंहपुर नगर पालिका और श्रीविजयनगर नगर पालिका, उदयपुर में सलूम्बर नगरपालिका में उपचुनाव के लिये मतदान 29 मई को होगा।

भाषा कुंज बिहारी शफीक

शफीक