राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस लाइन के अधिकारियों के साथ बैठक की

राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस लाइन के अधिकारियों के साथ बैठक की

राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस लाइन के अधिकारियों के साथ बैठक की

Raipur News/ image source: IBC24

Modified Date: November 8, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: November 8, 2025 10:27 pm IST

जयपुर, आठ नवंबर (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने शनिवार को सभी जिलों के लाइन अधिकारियों की विशेष बैठक ली और कहा कि पुलिस लाइन, पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताते हैं। ये आवश्यक हो जाता है कि हमारी पुलिस लाइन साफ-सुथरी और पुलिस परिवार को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो।’’

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले की पुलिस लाइन में स्कूल, डिस्पेंसरी, जिम, पुस्तकालय, कैंटीन, और मनोरंजन की आधारभूत व्यवस्था होनी चाहिए।

 ⁠

उन्होंने सभी पुलिस लाइनों में 31 दिसंबर तक पुस्तकालय शुरू करने के निर्देश दिए।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में