राजस्थान उच्च न्यायालय में विस्फोटक रखे होने की धमकी से हड़कंप, परिसर खाली कराया

राजस्थान उच्च न्यायालय में विस्फोटक रखे होने की धमकी से हड़कंप, परिसर खाली कराया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 01:22 PM IST

जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान उच्च न्यायालय के जयपुर परिसर में विस्फोटक रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मंगलवार को पूरे परिसर को खाली कराया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

यह लगातार दूसरा दिन है जब अदालत को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है।

अधिकारियों के अनुसार, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को ईमेल के जरिए परिसर में विस्फोटक रखे होने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियां और श्वान दस्ते मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की तलाशी ली।

इससे पहले भी अदालत परिसर में विस्फोटक की कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी