राजस्थान : शहीद राजेंद्र प्रसाद का सैन्‍य सम्‍मान से अंत‍िम संस्कार हुआ |

राजस्थान : शहीद राजेंद्र प्रसाद का सैन्‍य सम्‍मान से अंत‍िम संस्कार हुआ

राजस्थान : शहीद राजेंद्र प्रसाद का सैन्‍य सम्‍मान से अंत‍िम संस्कार हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 13, 2022/3:02 pm IST

जयपुर, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू के राजौरी जिले में भारतीय सेना के शिविर पर फिदायीन हमले में शहीद हुए सूबेदार राजेंद्र प्रसाद का शनिवार को झुंझुनू के मालीगांव गांव में पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर, राज्‍य के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित बड़ी संख्या में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार रात झुंझुनू के चिड़ावा पहुंची। शनिवार सुबह पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मालीगांव ले जाया गया।

शहीद के सम्मान में चिड़ावा से मालीगांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं समेत हजारों लोग शामिल हुए। उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘राजेंद्र प्रसाद अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए।

सैनिक की बड़ी बेटी प्रिया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को उनकी शहादत पर गर्व है। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे सैन्य सम्मान से शहीद का अंतिम संस्कार क‍िया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।

भाषा पृथ्‍वी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers