राजस्थान: उदयपुर में हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए

राजस्थान: उदयपुर में हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए

राजस्थान: उदयपुर में हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
Modified Date: September 21, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: September 21, 2025 6:32 pm IST

उदयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में रविवार को ‘वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन’ में 7000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। मैराथन का आयोजन हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने किया।

मैराथन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ शामिल थी।

धावक, फतेहसागर झील और अरावली पर्वतमाला के आसपास के मार्गों से गुजरे।

 ⁠

मैराथन को उदयपुर के सांसद मन्ना लाल रावत, विधायक ताराचंद जैन और फूल सिंह मीणा, जिलाधिकारी नमित मेहता, नगर आयुक्त अभिषेक खन्ना और हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक बयान के मुताबिक, 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले अरुण मिश्रा ने कहा, “यह मैराथन स्वास्थ्य, उद्देश्य और जनशक्ति का जश्न है। हिंदुस्तान जिंक स्वस्थ और मजबूत समुदायों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।”

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में