राजस्थान में पुलिस हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में पुलिस हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 15 भाषा (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शनिवार को झुंझुनू जिले में एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल को 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार पुलिस थाना बुहाना में हेड कांस्टेबल संतोष को रिश्वत मामले में पकड़ा गया है।
ब्यूरो के बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि परिवादी और उसके भाई तथा चाचा के खिलाफ पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद का प्रकरण दर्ज है जिसकी जांच हेड कांस्टेबल संतोष कर रही हैं।
इसके अनुसार आरोपी हेड कांस्टेबल परिवादी व उसके भाई का नाम हटाने व परिवादी के भाई को बंद नहीं करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत की मांग करके परेशान कर रही थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने दो बार में क्रमश: 3000 रुपये व 7000 रुपये लिए। शनिवार को कार्रवाई के दौरान आरोपी परिवादी से 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। इस मामले की जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



