राजस्थान : ग्रामीण इलाकों में पेयजल कनेक्शन के लिए 717.40 करोड़ रुपए मंजूर
राजस्थान : ग्रामीण इलाकों में पेयजल कनेक्शन के लिए 717.40 करोड़ रुपए मंजूर
जयपुर, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य में 3,63,112 जल कनेक्शन देने के लिए इस वर्ष 717.40 करोड़ रूपए व्यय किए जाने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत पांच करोड़ रूपए से अधिक लागत की 180 परियोजनाओं के माध्यम से ये पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
एक सरकारी बयान के अनुसार इन कनेक्शन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 20 लाख घरों को चरणबद्ध रूप से पेयजल कनेक्शन से जोड़ने की घोषणा की थी। इसके तहत चालू वित्त वर्ष एवं अगले वित्त वर्ष में कुल 1793.50 करोड़ रूपए के कार्य कराए जाएंगे। वर्ष 2021-22 के लिए 717.40 करोड़ रूपए की राशि व्यय करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी है।यहह स्वीकृति जल जीवन मिशन हेतु कुल राशि 16235.32 करोड़ रूपए की सैद्धान्तिक सहमति के अन्तर्गत दी गई है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



