राजस्थान: बारां में परवन नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

राजस्थान: बारां में परवन नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 07:36 PM IST

कोटा (राजस्थान) 19 मई (भाषा) राजस्थान के बारां के एक गांव में परवन नदी में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान जयपुर के निवासी विशाल मीणा (22) और अनिल उज्जैनिया (22) के रूप में हुई है।

अतरू थाने के प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि विशाल और उज्जैनिया एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आटोन गांव आए थे। अपराह्न करीब ढाई बजे वे परवन नदी में नहाने गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को निकालकर अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष