राजस्थान: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

राजस्थान: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 02:38 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 02:38 PM IST

जयपुर, 18 मई (भाषा) जयपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला व उसका बच्चा घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जयपुर-कोटा राजमार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उसने बताया कि पीड़ित मोटरसाइकिल पर मजदूरी के लिए जा रहे थे तभी कोथून रोड के पास यह दुर्घटना हुई। घायलों को चाकसू शहर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां युवक बद्री और गणेश को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में जमना (27) और उसका तीन साल का बेटा घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इन दोनों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना