राजस्थान: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में किया प्रदर्शन
राजस्थान: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में किया प्रदर्शन
जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ और विभिन्न मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया हालांकि पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए शहीद स्मारक पर अवरोधक लगाए थे लेकिन कई प्रदर्शनकारी उन पर चढ़ गए।
पुलिस ने कार्यकर्ता को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार कीं।
पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब व प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया को कई कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
युवा कांग्रेस ने कथित वोट चोरी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और फसल नुकसान के लिए कम मुआवजे जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था।
चिब और पूनिया ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मार्च का नेतृत्व किया।
पूनिया ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार के शासन में आम लोग परेशान हैं।
उन्होंने एसआईआर के काम में तैनात एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का मुद्दा भी उठाया।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



