वर्ष 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त
वर्ष 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
वह वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से वर्ष 1992 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को चंडीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है और उन्हें 01.10.2025 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, जीएनसीटीडी के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है।’’
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



