नेहरू के बारे में ‘झूठ फैलाने’ के लिए राजनाथ को माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस

नेहरू के बारे में 'झूठ फैलाने' के लिए राजनाथ को माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस

नेहरू के बारे में ‘झूठ फैलाने’ के लिए राजनाथ को माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस
Modified Date: December 6, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: December 6, 2025 1:55 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में ‘झूठ फैलाने’ के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के मकसद से यह बयान दिया।

राजनाथ सिंह ने बीते मंगलवार को गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन से ‘बाबरी मस्जिद’ बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना सफल नहीं होने दी।

 ⁠

रमेश ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसाइटी, 2025 द्वारा प्रकाशित सीए आर.एस. पटेल की पुस्तक ‘समर्पित पदछायो सरदारनो’ में पृष्ठ संख्या 212-213 पर गुजराती में मणिबेन की मूल डायरी प्रविष्टि यहां दी गई है। मूल डायरी प्रविष्टि में जो कुछ है और जो राजनाथ सिंह जी और उनके साथी प्रचारित कर रहे हैं, उनमें बहुत बड़ा अंतर है।’

कांग्रेस महासचिव ने इस पुस्तक के कुछ अंश भी साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने रिश्ते सुधारने के मकसद से रक्षा मंत्री को अपने द्वारा ‘फैलाए जा रहे झूठ ‘ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

भाषा हक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में