जम्मू कश्मीर के रामबन जिले ने कोविड टीके की पहली खुराक में शत-प्रतिशत कवरेज हासिल किया |

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले ने कोविड टीके की पहली खुराक में शत-प्रतिशत कवरेज हासिल किया

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले ने कोविड टीके की पहली खुराक में शत-प्रतिशत कवरेज हासिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 5, 2021/5:31 pm IST

जम्मू, पांच अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है और उनमें से करीब 45 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पंद्रह सितंबर को सांबा 18 साल से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम पहली खुराक लगाने वाला, इस केंद्रशासित प्रदेश में पहला जिला बना था।

रामबन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एफ भट ने बताया कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच रामबन से एक अच्छी खबर है कि वहां शत प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लग गयी है तथा 45 फीसदी लोगों को दोनों ही खुराक लग चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में लोगों को अब तक टीके की 3,11,883 खुराक लगायी गयी हैं तथा 97000 लोगों ने दोनों ही खुराक ले ली हैं। उन्होंने बताया कि यह जिला 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के शतप्रतिशत टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)