कोटा के अस्पताल में लकवाग्रस्त महिला की पलक कुतर गये चूहे |

कोटा के अस्पताल में लकवाग्रस्त महिला की पलक कुतर गये चूहे

कोटा के अस्पताल में लकवाग्रस्त महिला की पलक कुतर गये चूहे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 17, 2022/10:54 pm IST

कोटा (राजस्थान), 17 मई (भाषा) कोटा के एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रही एक लकवाग्रस्त महिला की एक पलक मंगलवार तड़के चूहे कुतर गये। ऐसा आरोप महिला के पति ने लगाया है।

कोटा रेलवे कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उनकी पत्नी की पलक के जख्म का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके सामने माना है कि ये चूहे के कुतरने के जख्म हैं।

रूपवती (30) का पिछले 45 दिन से कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय समिति बनाई है।

घटना के बाद एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक नवीन सक्सेना ने कोटा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को दी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘रूपवती की पलक को तड़के करीब 3 बजे चूहों ने नोंच दिया’’ जैसा कि उनके अटेंडेंट (पति) ने दावा किया है।

डॉ सक्सेना ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘हालांकि उनकी आंख पर कोई चोट नहीं आई है।’’

भाषा वैभव शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)