पीएमसी बैंक के अधिग्रहण के लिए लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दी : आरबीआई ने अदालत को बताया

पीएमसी बैंक के अधिग्रहण के लिए लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दी : आरबीआई ने अदालत को बताया

पीएमसी बैंक के अधिग्रहण के लिए लघु वित्त बैंक स्थापित करने की मंजूरी दी : आरबीआई ने अदालत को बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: July 12, 2021 10:11 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने घोटाले से प्रभावित पीएमसी बैंक के जल्द अधिग्रहण के लिये एक लघु वित्त बैंक स्थापित किए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

न्यायमूर्ति डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने इस मामले में हलफनामा दायर करने के लिये आरबीआई को समय देते हुए मामले में सुनवाई की अगली तारीख 20 अगस्त तय की है।

आरबीआई की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत भूषण ने अदालत को बताया कि आरबीआई ने सेंट्रम फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है कि वह एक लघु वित्त बैंक स्थापित करेगा जो बहुत जल्द पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक का अधिग्रहण करेगा क्योंकि यह प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इससे बैंक के ग्राहकों को हो रही परेशानी कम होगी जो फिलहाल अपना रुपया नहीं निकाल पा रहे थे।

अदालत उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता बेजॉन कुमार मिश्रा की के एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। इसमें आरबीआई को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था वह पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की अन्य जरूरतों जैसे शिक्षा, विवाह और गंभीर आर्थिक हालात पर भी विचार करे न कि सिर्फ गंभीर बीमारी के हालात को देखा जैसा फिलहाल किया जा रहा है।

इस आवेदन को मिश्रा की मुख्य जनहित याचिका के साथ संलग्न किया गया है जिसमें आरबीआई से पीएमसी बैंक से कोरोना वायरस महामारी के दौरान निकासी पर रोक से राहत देने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है।

भाषा

प्रशांत अनूप

अनूप


लेखक के बारे में