नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
Modified Date: March 1, 2023 / 09:45 am IST
Published Date: March 1, 2023 9:45 am IST

कोहिमा, एक मार्च (भाषा) नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुन: मतदान कराया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट विंग मतदान केंद्र पर हो रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।

 ⁠

राज्य के निर्वाचन अधिकारियों ने चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का कोई कारण नहीं बताया है।

चुनाव आयोग के अवर सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर और सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने सोमवार को चार मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है।

नगालैंड की 59 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। वहीं, मतगणना बृहस्पतिवार को की जाएगी।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल


लेखक के बारे में