दाहोद लोकसभा सीट के पार्थमपुर बूथ पर पुनर्मतदान जारी, 11 बजे तक 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

दाहोद लोकसभा सीट के पार्थमपुर बूथ पर पुनर्मतदान जारी, 11 बजे तक 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

दाहोद लोकसभा सीट के पार्थमपुर बूथ पर पुनर्मतदान जारी, 11 बजे तक 26 प्रतिशत से अधिक मतदान
Modified Date: May 11, 2024 / 12:58 pm IST
Published Date: May 11, 2024 12:58 pm IST

दाहोद, 11 मई (भाषा) गुजरात में दाहोद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पार्थमपुर बूथ पर शनिवार को पुनर्मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने एक व्यक्ति द्वारा मतदान प्रक्रिया की ‘लाइव-स्ट्रीमिंग’ किए जाने पर सात मई को हुए मतदान को रद्द घोषित कर दिया था।

निर्वाचन आयोग के एक बयान में कहा कि सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बूथ पर मतदान शुरू हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया तथा इस समय तक बूथ के कुल 1,224 मतदाताओं में से 327 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पार्थमपुर बूथ महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के अंतर्गत आता है और दाहोद (अनुसूचित जनजाति-आरक्षित) लोकसभा सीट का हिस्सा है।

 ⁠

प्रभा तावियाड दाहोद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद जसवंत सिंह भाभोर से है।

निर्वाचन आयोग ने पार्थमपुर बूथ पर एक व्यक्ति द्वारा मतदान प्रक्रिया की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सात मई को हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान का आदेश दिया था।

घटना के संबंध में चार चुनाव अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था।

भाषा नेत्रपाल शोभना

शोभना


लेखक के बारे में