पोशाक के नियमों में छूट दें, समय में बदलाव करें : गर्मी से निपटने के लिये शिक्षा मंत्रालय का दिशानिर्देश

पोशाक के नियमों में छूट दें, समय में बदलाव करें : गर्मी से निपटने के लिये शिक्षा मंत्रालय का दिशानिर्देश

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) शिक्षा मंत्रालय ने भीषण गर्मी से निपटने को लेकर स्कूलों के लिये बुधवार को दिशानिर्देश जारी किया जिसमें पोशाक के नियमों में छूट देने एवं समय में बदलाव करने जैसी बातें शामिल हैं ।

देश के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण लोग काफी प्रभावित हुए हैं । अप्रैल के अंत में भीषण गर्मी के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 46 – 47 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था।

शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों में स्कूलों से कक्षा के समय में बदलाव करने को कहा गया है और प्रत्येक दिन स्कूल के घंटों में कमी करने को कहा गया है।

इसमें कहा गया है कि स्कूल पोशाक के नियमों में भी छूट दे सकते हैं और चमड़े के जूते के स्थान पर कैनवास के जूते उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है।

मंत्रालय ने कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे ठीक से चल रहे हो, साथ ही बिजली का वैकल्पिक इंतजाम भी करना चाहिए ।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा