अनुच्छेद 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित हुए: झारखंड के राज्यपाल
अनुच्छेद 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित हुए: झारखंड के राज्यपाल
रांची, 17 दिसंबर (भाषा) झारखंड के राज्यपाल सी. पी राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित हुए हैं।
यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के एक समूह से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर हमेशा से हमारे देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। यह दुनिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।’
उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समान अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित हुए हैं। अब, देशभर के लोग कश्मीर जा सकते हैं और जमीन खरीद सकते हैं।’
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ‘कश्मीर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2023’ (वतन को जाने) के तहत जम्मू-कश्मीर के 122 युवाओं ने राजभवन का दौरा किया।
उन्होंने कहा, ‘लोग भारत आ रहे हैं और देख रहे हैं कि विकास कैसे हो रहा है।’
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई प्रयास कर रहे हैं।
भाषा नोमान देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



