पदोन्नति में आरक्षण: केंद्र सरकार ने एससी/एसटी के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर आंकड़े जुटाने को कहा

पदोन्नति में आरक्षण: केंद्र सरकार ने एससी/एसटी के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर आंकड़े जुटाने को कहा

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 08:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने सभी विभागों से कहा है कि कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण की नीति लागू करने से पहले अनुसूचित जाति तथा जनजातियों के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व के बारे में आंकड़े एकत्र किये जाएं। सरकार ने विभागों से पदोन्नति के लिए चुने गए अधिकारियों की पात्रता की भी ध्यानपूर्वक समीक्षा करने को कहा है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में जनवरी में जारी उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें पदोन्नति में आरक्षण की नीति लागू करने के वास्ते कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया है जिसे सरकार को पूरा करना होगा।

इन शर्तों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व के बारे में आंकड़े जुटाना भी शामिल है। डीओपीटी के आदेश में कहा गया, “सभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिया जाता है कि वह सुनिश्चित करें कि पदोन्नति में आरक्षण की नीति को लागू करने से पहले उपरोक्त शर्तों का पालन किया गया हो ।”

भाषा यश उमा

उमा