भाई के कांग्रेस छोड़ने के बाद उपजे विवाद को लेकर रेवंथ रेड्डी ने पार्टी सांसद से माफी मांगी |

भाई के कांग्रेस छोड़ने के बाद उपजे विवाद को लेकर रेवंथ रेड्डी ने पार्टी सांसद से माफी मांगी

भाई के कांग्रेस छोड़ने के बाद उपजे विवाद को लेकर रेवंथ रेड्डी ने पार्टी सांसद से माफी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : August 13, 2022/10:38 pm IST

हैदराबाद, 13 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए. रेवंथ रेड्डी ने शनिवार को सांसद कोमातीरेड्डी वेंकट रेड्डी से माफी मांगी।

रेवंथ ने उनके भाई राजगोपाल रेड्डी के पार्टी और विधायक पद छोड़ने के बाद कुछ नेताओं द्वारा पार्टी सांसद पर निशाना साधने को लेकर शनिवार को खेद जताया।

प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर पर साझा एक वीडियो में कहा कि कांग्रेस नेता ए. दयाकर ने हाल में एक जनसभा के अलावा कुछ अन्य टिप्पणियों में वेंकट रेड्डी के खिलाफ कठोर भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे वह (रेवंथ) उदास हुए।

रेवंथ ने कहा, ‘‘ उन्होंने (वेंकट रेड्डी) मांग की कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मुझे माफी मांगनी चाहिए। बिना शर्त, मैं वेंकट रेड्डी से माफी मांगता हूं।’’

उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी यह उचित नहीं है कि वह तेलंगाना राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वेंकट रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे।

इस बीच, वेंकट रेड्डी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का खेद जताना एक अच्छा संकेत है।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers