आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 7, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: December 7, 2025 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू) चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरआरयू सिग्नल ट्रांसमिशन में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण हैं।

अधिकारी ने कहा, “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने गाजियाबाद के लोनी निवासी 20 वर्षीय अमन उर्फ ‘मंडे’ को गिरफ्तार किया। वह कई आरआरयू चोरी की वारदात में शामिल था। वह अपने साथी आमिर के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देता था और उपकरण को कार में लादकर ले जाता था। आमिर को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह न्यायिक हिरासत में है।”

 ⁠

पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य के पांच आरआरयू, उन्हें खोलने में इस्तेमाल होने वाले विशेष औजार, सॉफ्टवेयर और अपराध में प्रयुक्त वाहन बरामद किया।

एक टीम ने संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी और उसे उत्तर प्रदेश से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और फूल आपूर्ति करने वाली कंपनी में प्रतिनिधि के रूप में काम करता था।

अधिकारी ने कहा, “वह दिल्ली में दर्ज हत्या के दो मामलों में पहले भी शामिल रहा है। नेटवर्क की बाकी कड़ियों की पहचान करने और अन्य साथियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में