सरसंघचालक भागवत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया

सरसंघचालक भागवत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:10 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:10 PM IST

जयपुर, पांच जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन मधुकरराव भागवत ने सोमवार को करौली जिले के हिंडौन में विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय प्रबंध समिति के साथ शिशु वाटिका परिसर में चीकू एवं आंवले के पौधे का रोपण किया।

भागवत संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार रात हिंडौन पहुंचे थे।

भागवत ने प्रारंभ में पौधे का पूजन करते हुए मंत्रोच्चार के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कटहल और प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने आम का पौधा लगाया। शिशु वाटिका में पांच फलदार पौधों की पंचवटी तैयार की गई है।

संघ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस अभियान में बीज से पौधे बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

संघ शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम नौ जून को होगा। भागवत सात जून रात्रि तक हिन्डौन में रहेंगे और आठ और नौ जून को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष