रूसी शिक्षा एजेंसी ने सांस्कृतिक, शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय शाखा शुरू की

रूसी शिक्षा एजेंसी ने सांस्कृतिक, शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय शाखा शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रूस और भारत के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने और भारतीय छात्रों को रूसी विश्वविद्यालयों में दाखिले में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रूस एजुकेशन एजेंसी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपनी एक शाखा शुरू की।

यह एजेंसी सिनर्जी कॉरपोरेशन और इनोप्रैक्टिका.इंडिया की संयुक्त पहल है।

एजेंसी के अनुसार, नयी दिल्ली स्थित रूसी शिक्षा एजेंसी भारतीय आवेदकों के लिए समर्पित सहायता केंद्र के रूप में कार्य करेगी, जो शैक्षणिक कार्यक्रम और विश्वविद्यालय चुनने, प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा करने, वीजा प्राप्त करने और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के प्रबंधन में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

इस पहल से भारतीय छात्रों के लिए रूस में उच्च शिक्षा प्राप्त करना सरल होगा। सिनर्जी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष वादिम लोबोव ने कहा, ‘रूसी विश्वविद्यालयों से स्नातक होने वाले कई भारतीय छात्र हमारे देशों और संस्कृतियों के बीच सच्चे दोस्त बने हैं।’

उन्होंने कहा कि रूसी विश्वविद्यालय सोवियत उच्च शिक्षा प्रणाली की विरासत को आगे बढ़ाते हैं, जिसे भारत में व्यापक सम्मान मिला।

उन्होंने कहा, ‘अब हम अगली पीढ़ी को रूस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेंगे।’

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत