सबरीमला सोना मामला: आरोपी मुरारी बाबू को चार दिन के लिए एसआईटी की हिरासत में भेजा गया

सबरीमला सोना मामला: आरोपी मुरारी बाबू को चार दिन के लिए एसआईटी की हिरासत में भेजा गया

सबरीमला सोना मामला: आरोपी मुरारी बाबू को चार दिन के लिए एसआईटी की हिरासत में भेजा गया
Modified Date: October 28, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: October 28, 2025 4:32 pm IST

पथनमथिट्टा (केरल), 28 अक्टूबर (भाषा) केरल की एक अदालत ने सबरीमला से सोना गायब होने के मामले में आरोपी बी. मुरारी बाबू को मंगलवार को चार दिन के लिए एसआईटी की हिरासत में भेज दिया।

एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।

एक मजिस्ट्रेट अदालत ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की याचिका पर बाबू को हिरासत में भेजा।

 ⁠

देवस्वओम के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाबू, द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों से सोना गायब होने के मामले में दूसरे और श्रीकोविल (गर्भगृह) की चौखट से सोना गायब होने के मामले में छठे आरोपी हैं। दोनों मामलों में मुख्य आरोपी बेंगलुरु का व्यवसायी उन्नीकृष्णन पोट्टी फिलहाल 30 अक्टूबर तक एसआईटी की हिरासत में है।

एसआईटी ने पिछले सप्ताह बाबू को गिरफ्तार किया था।

केरल उच्च न्यायालय ने यह पता चलने के बाद एसआईटी जांच का आदेश दिया था कि 2019 में नवीनीकरण के लिए चेन्नई भेजी गईं द्वारपालक की मूर्तियों पर सोना चढ़े हुए तांबे के आवरणों से सोना गायब हो गया था।

उच्च न्यायालय ने इस साल बिना बताए नवीनीकरण के लिए मूर्तियों को स्थानांतरित किए जाने के बारे में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाही शुरू की थी, जिसके साथ ही यह मामला सामने आया था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में