सबरीमला सोना मामला : वैज्ञानिक जांच के लिए एसआईटी मंदिर पहुंची
सबरीमला सोना मामला : वैज्ञानिक जांच के लिए एसआईटी मंदिर पहुंची
पथनमथिट्टा (केरल), 16 नवंबर (भाषा) सबरीमला मंदिर से सोना गायब होने के मामले की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) रविवार को वैज्ञानिक परीक्षण करने के लिए पहाड़ी मंदिर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, यह वैज्ञानिक परीक्षण सोमवार दोपहर एक बजे देव अनुज्ञा (दिव्य अनुमति) अनुष्ठान के बाद किया जाएगा।
जांच अधिकारी डीएसपी एस. शशिधरन के नेतृत्व में टीम रविवार सुबह पंपा पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के अलावा, रासायनिक विश्लेषकों सहित फोरेंसिक विशेषज्ञ भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।
उम्मीद है कि टीम सोमवार को ही प्रक्रिया पूरी करने के लिए सन्निधानम में तैनात रहेगी।
हाल ही में, एसआईटी ने 2019 में दर्ज मामले में सोने का कुल कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाने के लिए द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों की वैज्ञानिक जांच करने की अनुमति मांगते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने इसकी अनुमति प्रदान की थी।
इस बीच, सोमवार से शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा में दुनिया भर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। 41 दिवसीय मंडला तीर्थयात्रा सत्र सोमवार को मलयालम माह ‘वृचिकम’ के पहले दिन शुरू होगा, और उससे पहले रविवार शाम को पहाड़ी मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के सूत्रों ने बताया कि मंदिर का गर्भगृह शाम को मंदिर के वर्तमान ‘तंत्री’ (प्रमुख पुजारी) की अगुवाई में खोला जाएगा और मुख्य पुजारी अनुष्ठान का नेतृत्व करेंगे।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



