सबरीमला सोना चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंधों की जांच हो: कांग्रेस नेता चेन्निथला

सबरीमला सोना चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंधों की जांच हो: कांग्रेस नेता चेन्निथला

सबरीमला सोना चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंधों की जांच हो: कांग्रेस नेता चेन्निथला
Modified Date: December 5, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: December 5, 2025 6:33 pm IST

कोट्टायम, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को कहा कि वह सबरीमला सोना चोरी मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को पत्र सौंप उससे प्राचीन वस्तुओं की तस्करी में शामिल एक वैश्विक गिरोह से संबंधों की जांच का अनुरोध करेंगे।

चेन्निथला ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस मामले में प्राचीन वस्तुओं के व्यापारी सुभाष कपूर के नेतृत्व वाले एक समूह से जुड़े लेन-देन के संकेत मिले हैं लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि सबरीमला से चुराई गई सोने की प्लेटों की कीमत प्राचीन वस्तुओं के अंतरराष्ट्रीय ‘काला बाजार’ में लगभग 500 करोड़ रुपये तक हो सकती है हालांकि इसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

 ⁠

कांग्रेस नेता ने कहा कि सबरीमला से सोना चुराना कोई स्थानीय साजिश नहीं है। चेन्निथला ने आरोप लगाया कि केरल के मंदिरों से कीमती वस्तुओं की तस्करी की एक बड़ी साजिश जारी थी।

उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा गिरोह है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क शामिल है। अभी जो हम देख रहे हैं, वह तो बस एक छोटा सा हिस्सा है। जांच यहीं नहीं रुकनी चाहिए। सभी कड़ियों का खुलासा होना चाहिए।”

चेन्निथला ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार और माकपा नेतृत्व की भी आलोचना की।

कांग्रेस नेता के अनुसार, माकपा के दो शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और अदालत ने उन्हें जमानत देने से भी इनकार कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया, “फिर भी मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। माकपा ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार आरोपियों को बचा रही है।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में