शिअद ने विधानसभा भवन बनाने के लिये जमीन मांगने के हरियाणा के कदम का विरोध किया

शिअद ने विधानसभा भवन बनाने के लिये जमीन मांगने के हरियाणा के कदम का विरोध किया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 01:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

चंडीगढ़, 26 नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य विधानसभा का अतिरिक्त भवन बनाने के हरियाणा के प्रस्तावित कदम का विरोध किया।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया।

प्रदेश के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पंजाब का हिस्सा है और वे हरियाणा को अपनी विधानसभा स्थापित करने के लिए कभी भी भूमि आवंटित नहीं होने देंगे।

सुखबीर ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल साहब से कहा कि पंजाब के लोग यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की जाए।’’

भाषा रंजन शफीक

शफीक