साधु महात्मा कहीं सबसे असुरक्षित हैं, तो वह महाराष्ट्र में : महंत नरेंद्र गिरि

साधु महात्मा कहीं सबसे असुरक्षित हैं, तो वह महाराष्ट्र में : महंत नरेंद्र गिरि

साधु महात्मा कहीं सबसे असुरक्षित हैं, तो वह महाराष्ट्र में : महंत नरेंद्र गिरि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 7, 2020 11:29 am IST

प्रयागराज, सात सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पालघर की घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की फिर से मांग करते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘साधु-संत महाराष्ट्र को छोड़ दें तो देश में कहीं भी असुरक्षित नहीं हैं।’’

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, “साधु-संत कहीं भी असुरक्षित नहीं हैं, विशेषकर उत्तर प्रदेश में तो बिल्कुल भी असुरक्षित नहीं हैं। अगर साधु सुरक्षित नहीं हैं, तो महाराष्ट्र में। पालघर में जिस तरह से साधुओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया, ऐसी घटना और किसी भी प्रांत में नहीं हुई।”

उन्होंने कहा, “इस घटना की सीबीआई जांच की मांग हम पहले भी कर चुके हैं और आज फिर कर रहे हैं। महाराष्ट्र की सरकार हिंदूवादी नहीं है.. उद्धव (ठाकरे) के पिता हिंदूवादी थे, लेकिन उनके लोगों ने कुर्सी के लिए समझौता कर लिया।”

 ⁠

महंत नरेंद्र गिरि यहां बाघम्बरी गद्दी मठ में अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, ‘‘इस बैठक में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया गया। लव जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कदम उठाया है, हम सभी संत-महात्मा उसका स्वागत करते हैं।”

भाषा राजेंद्र. अमित

अमित

अमित


लेखक के बारे में