ऊंची इमारतों में निर्माण के दौरान ही किए जाएं सुरक्षा उपाय : आप सदस्य ने की रास में मांग
ऊंची इमारतों में निर्माण के दौरान ही किए जाएं सुरक्षा उपाय : आप सदस्य ने की रास में मांग
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) ऊंची इमारतों में आग लगने की स्थिति में होने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अजित माधवराव गोपछड़े ने कहा कि निर्माण के दौरान ही इन इमारतों में सुरक्षा के उपाय करने से समस्या का काफी हद तक समाधान निकल सकता है।
उच्च सदन में विशेष उल्लेख के माध्यम से यह मुद्दा उठाते हुए गोपछड़े ने कहा कि पिछले दिनों मुंबई के दहिसर में एक ऊंची इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और 17 घायल हुए। उन्होंने कहा कि हाल में हांगकांग में भी ऐसी ही ऊंची इमारत में आग लगने की घटना हुई और कई लोगों की जान गई।
गोपछड़े ने कहा कि मुंबई, चेन्नई, गुड़गांव, नोएडा में ऐसी इमारतें बन रही हैं और आबादी बढ़ने के साथ साथ आवास की समस्या का समाधान साबित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी इमारतों में सुरक्षा के पूरे उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन इमारतों में पानी की व्यवस्था से लेकर अग्निशमन रोधी उपाय एवं संरचनात्मक ऑडिट प्रणाली अनिवार्य होनी चाहिए।
गोपछड़े ने कहा कि ऐसी इमारतों में बिजली एवं गैस मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। ‘‘साथ ही आपात निकासी मार्ग की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा इनकी ड्रोन आधारित निगरानी की जानी चाहिए। निर्माण के दौरान ही इन इमारतों में सुरक्षा के उपाय करने से समस्या का काफी हद तक समाधान निकल सकता है।’’
भाषा मनीषा माधव
माधव

Facebook



