सारदा घोटाला: ईडी ने तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष को पूछताछ के लिए तलब किया

सारदा घोटाला: ईडी ने तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष को पूछताछ के लिए तलब किया

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कोलकाता, एक मार्च (भाषा) शारदा चिटफंड घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य घोष को मंगलवार अपराह्न 11 बजे तक शहर के साल्ट लेक इलाके स्थित ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है।

घोष सारदा मामले में जमानत पर बाहर हैं। उन्हें 2013 में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।

बाद में उन्हें पार्टी के प्रवक्ता के रूप में बहाल कर दिया गया।

पूर्व सांसद ने सारदा समूह द्वारा वित्त पोषित एक टीवी चैनल और एक दैनिक समाचार पत्र की कमान संभाली थी।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश